Chhapaak Water Park |
छपाक वाटर पार्क (Chhapaak Water Park) पटना बख्तियारपुर फॉर लेन बिहार का सबसे बड़ा वाटर पार्क। जानिए क्या क्या है सुबिधायें...
छपाक वाटर पार्क (Chhapaak Water Park) बिहार का सबसे बड़ा वाटर बनाया गया है। यह वाटर पार्क पटना बख्तियारपुर फोर लेन के बगल में बना हुआ है। बख्तियारपुर से पटना फोर लेन सड़क के माध्यम से जाने के क्रम में यह सड़क किनारे ही दिख जाएगा। पटना टोल प्लाजा से लगभग 4 किलोमीटर पूरब सुकुलपुर के पास है। जिसका उद्घाटन 21 जुलाई 2019 को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर डॉक्टर सी पी ठाकुर और श्याम रजक भी उपस्थित थे। छपाक वाटर पार्क के निर्देशक कमलेश कुमार सिंह है।
अब पटनाइसियो को जल क्रीडा करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगा। छपाक वाटर पार्क के खुलने से यहाँ वेव पुल, वाटर फॉल, राईड्स इत्यादि का मजा डीजे के धुन पर ले सकते हैं। इस वाटर पार्क को नये नये आधुनिक उपकरणों से सजाया गया है। जो पूरे पार्क को आकर्षक बना देता है। साथ ही यहाँ के कैफे और रेस्तरां में खाने पीने का आनंद ले सकते हैं। जिसमें आपको मांसाहारी और शाकाहारी भोजन के साथ चटपटे चाइनीज नूडल्स, मिल्कशेक, चाकलेट इत्यादि मिल जाएंगे।
छपाक वाटर पार्क मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है। सोमवार को इसमें मेंटेनेंस का काम किया जाता है इसलिए सोमवार के दिन यह बंद रहता है। छपाक वाटर पार्क सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक खुला रहता है। इसका प्रवेश शुल्क 700 रू प्रत्येक व्यक्ति रखा गया है। बच्चे, बुढ्ढे, जवान सबका प्रवेश शुल्क एक समान रखा गया है। इसका पार्किंग शुल्क दो पहिया वाहन 20 रु और चार पहिया वाहन 50 रू है। यदि आप गर्मी से परेसान है तो water park आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
Chhapaak Water Park |
0 Comments